अब यात्री सस्ते दर पर एसी ट्रेन में सफर करने का आनंद ले सकेंगे। 29 अक्टूबर, 2021 यानि कि आज से भारत की पहली गति शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की शुरुआत की जा रही है। इस ट्रेन का परिचालन देश की राजधानी दिल्ली के आनंद विहार से शुरू होकर पटना तक होगा। यह रेलगाड़ी पूरी तरह से एसी3 इकोनॉमी क्लास (AC-3 Economy) के कोच की ट्रेन होगी।
सामान्य एसी-3 टियर कोच की तुलना में सफर सस्ता
इस ट्रेन का किराया सामान्य एसी3 क्लास से लगभग 8 फीसदी सस्ता होगा। अभी इस रेलगाड़ी की शुरुआत फेस्टिवल स्पेशल के रूप में की जा रही है। आनंद विहार से यह ट्रेन रात 23:10 बजे खुलेगी अगले दिन सुबह 15:45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 17:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09:50 आनंद विहार पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा गति शक्ति एक्सप्रेस का ठहराव
यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय और दानापुर में भी ठहरेगी। आनंद विहार से इस ट्रेन का परिचालन 29 और 31 अक्टूबर फिर 2, 5 और 7 नवंबर को किया जाएगा और पटना से 30 अक्टूबर फिर 1, 3, 6 और 8 नवंबर को इसका परिचालन किया जाएगा।
इस साल एसी-3 इकॉनोमी के 800 कोच तैयार करेगा रेलवे
कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में एसी3 इकॉनोमी क्लास के कुछ कोच बनाए गए हैं। इन कोचों को देशभर में अलग-अलग रेलवे जोन मे भेजा गया है। इन्हें विभिन्न ट्रेनों में लगाने की योजना बनाई गई है। रेलवे ने कहा है कि वह इस वर्ष एसी-3 इकॉनोमी के 800 कोच तैयार करने जा रहा है। इनमें 300 कोच इंटिग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई, 285 कोच मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली और 177 रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में तैयार किए जाने की बात कही गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024