बिहार पंचायत चुनाव के नतीजो में हर जगह महिलाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है। पटना से सटे खुसरूपुर प्रखंड में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां हरदास बीघा पंचायत की मुखिया का चुनाव महज 21 वर्ष की नीतू कुमारी ने जीत लिया है। मुखिया बनी नीतू बीए फाइनल वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उमीदवार को कड़ा टक्कर दिया और 2 हजार से अधिक वोटों मात दी।
कुछ ही दिनों पूर्व नीतू की शादी हुई हैं। वे गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारी निभाते हुए राजनीतिक जीवन मे भी तालमेल बिठाने की इच्छा रखती हैं। नीतू का अभी ग्रेजुएशन भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने बीए फाइनल ईयर का एग्जाम दिया है। बीए का एग्जाम देने वाली नीतू सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं लेकिन प्रखंड में उन्होंने सबसे अधिक मतों से चुनाव जीत कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
खुसरूपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के नतीजे ने चौंका दिया और हरदास बीघा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी नीतू कुमारी ने सबसे कम उम्र की प्रत्याशी होने और सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीतने वाली उम्मीदवार का रिकॉर्ड बनाया। नीतू हरदास बीघा पंचायत के नया टोला निवासी पप्पू यादव की बहू हैं।
नीतू की शादी के अभी एक साल भी पूरे नहीं हुए हैं। मंगलवार को बीए नीतू का पार्ट थर्ड के लिए अंग्रेजी ऑनर्स का फाइनल एग्जाम था, परीक्षा देकर नीतू चुनाव के काउंटिंग हॉल पहुंची, जहां नीतू ने पंचायत चुनाव के रिजल्ट में अव्वल परिणाम के साथ जीत हासिल की।
बीए का फाइनल अभी नहीं आया
नीतू के बीए फाइनल एग्जाम का रिजल्ट आने में अभी देर लगेगी, लेकिन पंचायत चुनाव में नीतू ने अपने प्रतिद्वंदी करारा मात दिया है। नीतू ने अपनी प्रतिद्वंदी को दो हजार से अधिक वोटों की अंतर से मात देकर धुआंधार जीत दर्ज की है।मुखिया नीतू कुमारी ने कहा कि वह बीए फाइनल की परीक्षा दे चुकी हैं और आगे लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं। नीतू कुमारी ने यह भी कहा कि वो मुखिया के पद पर सफल होने के बाद विधायक का भी चुनाव लड़ना चाहती हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024