अगले दो महीने यानि साल के आखिरी महीने दिसंबर में पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, वैशाली जिलों में भी नए सीएनजी स्टेशन खोले जाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अगले दो महीने में कुल 21 नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। फिलहाल पटना में 12, बेगूसराय में दो, तथा रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन हैं। दिसंबर तक इन सीएनजी स्टेशनों को बढाकर 38 तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पटना में बाढ़, घोसवरी, बख्तियारपुर और पंडारक में नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे।
चार कंपनियां बिहार के जिलों में कर रहीं काम
सीएनजी स्टेशन की स्थापना के काम में चार कंपनियां लगी हुई है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा इसके लिए गेल, आइओसीएल, थिंक गैस, आइओएजीपीएल सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ समीक्षा बैठक की गई है। उनके द्वारा कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोलने के काम में तेजी लाया जाए जिससे कि सीएनजी चालित वाहनों को आसानी से सीएनजी मिल सके।
मालवाहक गाड़ियां भी चलेंगी सीएनजी से
परिवहन सचिव द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि राज्य में अभी 10 हजार से अधिक सीएनजी गाड़ियों का परिचालन हो रहा है। गौरतलब है कि सीएनजी पेट्रोल-डीजल से सस्ता है, अतः लोग सीएनजी वाहनों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए जिलों में सीएनजी स्टेशन का नेटवर्क बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। सरकार की योजना मालवाहक गाड़ियों को भी सीएनजी से चलाने के लिए प्रोत्साहित करने की है। इसके लिए हाई-वे पर सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे।
यहां खुलेंगे नए सीएनजी स्टेशन
रोहतास व समस्तीपुर में तीन-तीन, जहानाबाद, भोजपुर, वैशाली व बेगूसराय में दो-दो, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, कैमूर और सारण में एक-एक सीएनजी स्टेशन स्थापित किया जाना है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024