तीन दिवसीय बिहार प्रवास के दौरान देश के प्रथम परिवार ने शुक्रवार को पटना के खादी मॉल का भ्रमण किया। इस मॉल में शॉपिंग करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मधुबनी खादी का कपड़ा काफी पसंद आया।
राष्ट्रपति ने तत्काल कुर्ता-पायजामा के लिए कपड़े खरीद लिये। वहीं उनकी पत्नी और देश की प्रथम महिला को भागलपुरी सिल्क भा गया। वे भी मॉल से अपने लिए कुछ कपड़े खरीदीं। राष्ट्रपति की बेटी ने भी जमकर शॉपिंग की। मालूम हो कि इस दौरान बिहार के उद्योगमंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे।
बिहार आते ही राष्ट्रपति ने सबसे पहले शुक्रवार को पटना के प्रसिद्ध मंदिर हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की, जो कि रेलवे जंक्शन के पास स्थित है। यहाँ पूजा करने के बाद महामहिम परिवार के साथ पटना साहिब स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा गए।
धार्मिक स्थान मे पूजा अर्चना के बाद राष्ट्रपति कोविंद अपने परिवार के साथ शॉपिंग करने के लिए खादी मॉल पहुंचे। यहां उनके साथ बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी थे, जिन्होने उनका स्वागत किया। खादी मॉल का भ्रमण करने के बाद राष्ट्रपति ने सरकार के इस प्रयास की काफी सराहना की।
गौरतलब है कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को बिहारी राष्ट्रपति कहा था तो रामनाथ कोविंद द्वारा कहा गया कि इससे उन्हें आनंद की अनुभूति होती है। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि बिहार आने पर उन्हें अपने घर जैसा महसूस होता है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024