मौसम विभाग ने पूरे बिहार के लिए जारी किया अलर्ट, आज भी ठनके के साथ बारिश की आशंका

प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में बारिश की संभावना जताई गई है। कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की आशंका है। दोहरी चक्रवाती दशाओं और कम दबाव के बने केंद्र के कारण बिहार के लगभग सभी हिस्से मे बारिश की आशंका है। बारिश के दौरान पूरे प्रदेश में जबरदस्त ठनका गिरने की भी सम्भावना व्यक्त की गयी है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि दो से तीन दिन तक यह दशा बनी रहेगी। सोमवार को हुई बारिश से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आई है।

आइएमडी पटना ने उत्तरी-मध्य बिहार,उत्तर-पूर्व बिहार एवं उत्तर-पश्चिमी बिहार में भारी बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। भारी बारिश और बारिश के दौरान ठनके की सम्भावना को देखते हुए मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। बता दे कि बंगाल की खाड़ी, पूर्वी भारत के निकटवर्ती क्षेत्रों एवं मध्यप्रदेश में बने चक्रवाती दशाओं का सीधा प्रभाव बिहार पर पड़ा है और मौसम ने करवट बदला है। राज्य के लगभग दो दर्जन स्थानों पर सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी है। इस वजह से दिन का तापमान सामान्य से कम हो गया है।

पटना में 2.8 मिमी हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत

राजधानी पटना की बात करें तो सोमवार को पटना में हुई बारिश को रात आठ बजे तक लगभग 2.8 मिमी दर्ज की गई। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया, लोगों ने गर्मी व ऊमस से राहत महसूस की। सोमवार को दोपहर में सचिवालय, बोरिंग रोड, इको पार्क इलाके में हल्की बारिश हुई, जबकि चितकोहरा, बेऊर, बाइपास इलाके में तेज बारिश हुई। बारिश होने से वातावरण के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। तापमान सामान्य से लगभग पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया।

Manish Kumar