सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा की सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन करने के तारीख की घोषणा कर दी गई है। नामांकन के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, 22 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, जबकि छह अक्टूबर तक आवेदन करने की आखिरी तिथि है। इसकी विस्तृत जानकारी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर देखी जा सकती है। अभ्यर्थी यहां से आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं ही कर सकेंगे। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस के छात्र-छात्राओं के लिए 200 रुपये तय किए गए है। आवेदन में छात्रों को प्रखंड व जिला की जानकारी देनी होगी। आनलाइन फार्म जब अंतिम रूप से भर लिया जाएगा, उसके बाद आवेदन मे भरे गए मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आएगा। भविष्य में किसी प्रकार के त्रुटि सुधार आदि कार्य में इसका उपयोग किया जा सकेगा।
इसमें एडमिशन के लिए आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को पीटी परीक्षा में शामिल होना होगा। पीटी के बाद मुख्य परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। जो छात्र पीटी की परीक्षा पास कर जाएंगे, वे मुख्य परीक्षा मे शामिल होंगे। दोनों परीक्षा ढाई-ढाई घंटे की होंगी। जिला मुख्यालय में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। पीटी की परीक्षा नवंबर व मुख्य दिसंबर से जनवरी के बीच आयोजित किए जाने की सम्भावना है। पीटी 150 व मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी। परीक्षा के आधार पर कुल 120 छात्र-छात्राओं का एडमिशन होगा। इसमें छात्र-छात्रा की संख्या क्रमश: 60-60 होगी। इस परीक्षा में मे शामिल होने की एक पात्रता यह है कि छात्रों की उम्र सीमा 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनका बिहार से होना अनिवार्य है।
सिमुलतला में कोटि अनुसार आरक्षित सीटें :
कोटि – छात्र – छात्रा
- सामान्य – 24 – 24
- अनुसूचित जाति – 11 – 09
- आर्थिक रूप से कमजोर – 06 – 06
- पिछड़ा वर्ग – 07 – 07
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 11 – 11
- पिछड़ा वर्ग में महिला बीसी – 02
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024