जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने लोकप्रियता के मामले मे सबको पछाड़ दिया है। टोक्यो ओलम्पिक मे गोल्ड मैडल जीतने के बाद वे चर्चा में आए थे। ट्रैक एंड फील्ड में उन्होंने पहली बार भारत को गोल्ड दिलाया है। अपनी काबिलियत के दम पर वे सबके चहेते बने हुए हैं।खेल की दुनिया मे छा जाने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक्टिंग की दुनिया मे भी तहलका मचा दिया है। जी हाँ, उन्हें सोशल मिडिया पर दो विज्ञापन ऑफर हुए थे। विज्ञापन की दुनिया में भी उन्होंने गोल्डन एंट्री ली है।
View this post on Instagram
नीरज चोपड़ा को मसल ब्लेज का विज्ञापन ऑफर हुआ था, इसके तुरंत बाद उन्हें क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऐप CRED का विज्ञापन ऑफर हुआ। दोनों ही विज्ञापन को नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। मसल ब्लेज के उनके विज्ञापन वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 12 लाख से अधिक व्यू मिले हैं। जबकि CRED के विज्ञापन वीडियो को महज चार घंटे मे छ्ह् लाख से अधिक लोगों ने देखा है।
View this post on Instagram
विज्ञापन मे नीरज चोपड़ा की एक्टिंग देखकर फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हो रहे हैं। CRED के ऐड में नीरज को अलग – अलग रूप में दिखाया गया है। जिसमें नीरज यह कहते दिख रहे हैं कि गोल्ड का भाव बढ़ गया है। विज्ञापन के वीडियो में वे यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि मैं तुझे स्टार बना दूँगा।
View this post on Instagram
इन विज्ञापन मे नीरज के अभिनय को देख सब कायल हुए जा रहे हैं, उनके एक्टिंग स्किल की तारीफ करते हुए एक फैंस ने उन्हें कहा, ” भाई, एक्टिंग में भी गोल्ड” तो वहीं एक अन्य फैंस ने तो यह तक कह डाला कि अपनी बायोपिक मे आप खुद ही लीड रोल मे रहो।
कुछ लोगो ने किया ट्रोल
लेकिन मसल ब्लेज वाले विज्ञापन को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है, एक फैन ने कहा है कि पैसे के लिए फेक प्रमोशन मत करो, चोपड़ा भाई प्लीज।टोक्यो ओलम्पिक से सोना लेकर वतन लौटे नीरज चोपड़ा पर पूरा देश प्यार लुटा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता मे दो हज़ार गुना इजाफा हो गया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024