बिहार के डेहरी की SDPO नवजोत सिमी कही जाती हैं ब्‍यूटी विद ब्रेन, IPS पति से ऑफिस मे ही रचा थी शादी

जिले के डेहरी अनुमंडल मे एसडीपीओ के पद पर नियुक्त 2018 बैच की आइपीएस अधिकारी डा नवजोत सिमी मूल रूप से पंजाब के गुरुदासपुर की रहने वालीं हैं। उन्हें ब्‍यूटी विद ब्रेन (Beauty with Brain) भी कहा जाता है। डेंटिस्‍ट की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्‍होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और इसमें सफलता हासिल की। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी प्रशंसा कर चुके हैं। आइएएस अधिकारी तुषार सिंगला के साथ उनकी लव मैरिज हुई है।

SDPO Navjot Simi

पंजाब से ही प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद इन्‍होंने बीडीएस की पढ़ाई की। लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कालेज अस्‍पताल एवं अनुसंधान संस्‍थान से इन्‍होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद सिमी ने पंजाब पीसीएस तैयारी की और इसमें सफलता हासिल की। लेकिन सिमी का बचपन से ही एक सपना था आइपीएस बनने का। अपने इस सपने को पूरा करने के उन्होने कठोर मेहनत की और इसे पूरा किया। नवजोत सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं।

IPS पति से ऑफिस मे ही रचा थी शादी

SDPO Navjot Simi

नवजोत सिमी के पति तुषार सिंगला 2015 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। इन दोनों की शादी पर काफी चर्चा हुई थी, क्यूँकि वैलेंटाइन डे के दिन वर्ष 2020 में इन्होने अनोखे ढंग से शादी की थी। तब सिमी पटना में एएसपी और तुषार पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एसडीओ के पद पर कार्यरत थे। काम की व्‍यस्‍तता के चलते दोनों शादी के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे। तब सिमी हावड़ा पहुंचकर तुषार के आफिस में गई, और वहीं उन दोनों की शादी हुई।

प्रधान मंत्री बोले- आप तो डेंटिस्‍ट थीं, दुश्‍मनों के दांत खट्टे करने का काम कैसे चुना

SDPO Navjot Simi

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद के सरदार वल्‍लभ पटेल राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे आइपीएस अधिकारियों से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंंग के जरिए बातचीत की थी, तब डा. नवजोत सिमी से उन्‍होंंने पूछा था कि आप तो डेंटिस्‍ट थीं, दुश्‍मनों के दांत खट्टे करने का काम कैसे चुना। इस पर आइपीएस सिमी ने कहा था कि वे इस क्षेत्र में रहकर बेहतर तरीके से सेवा कर पाएंगी। बेटियों के उत्‍थान के मुद्दे पर भी उन्‍होंने पीएम को अहम सुझाव दिए थे।

Manish Kumar