भारत की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनियों में से एक (रॉयल एनफील्ड) की पॉपुलर बाइक (क्लासिक 350) के नेक्स्ट जनरेशन मोडल को लॉन्च कर दिया गया है। इस नए मॉडल में ग्राहकों के लिए नए इंजन के साथ ही ज्यादा फीचर्स भी उपलब्ध हैं। इस गाड़ी की बुकिंग 1 सितंबर यानी आज से ही शुरू हो गई है।
11 अलग – अलग कलर ऑप्शंस में मिलेगी क्लासिक 350 की नई मॉडल
नई क्लासिक 350 में ग्राहकों को पहले से अधिक कलर ऑप्शंस मिलेंगे। इस बात की पुष्टि रॉयल एनफील्ड ने की है। 11 रंगों में से आप किसी भी रंग का मॉडल चुन सकते हैं। इस मॉडल में आपको फ्यूल लेवल, ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए एक छोटा डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है। इस गाड़ी में turn by turn ट्रिपर नेविगेशन भी शामिल है।
Turn by turn ट्रिपर नेविगेशन है इस गाड़ी की खासीयत
Turn by turn ट्रिपर नेविगेशन इस गाड़ी की खासीयत है। बाकी सीरीज के लिए यह विकल्प नहीं है। इसका इंजन 20PS power का है। इसके साथ ही ये 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी के चेसिस में बड़ा अपडेट ये है कि यह डबल डाउनट्यूब यूनिट है। ये बाइक राइडर को बेहतर स्टेबिलिटी प्रदान करेगा।
कीमत भी जानें
Redditch सीरीज की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.84 लाख है। इस गाड़ी का सबसे महंगा वैरिएंट क्रोम मॉडल है,जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.51 लाख रुपए है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024