राजधानी पटना में आज मंगलवार का दिन वैक्सीनेशन के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा दिन साबित होने वाला है। इसमें 2.50 लाख लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अगर यह लक्ष्य सफल हो जाता हा तो पटना एक दिन में देश भर में सबसे ज्यादा टीका लगाने वाला पहला शहर बन जाएगा। इस अभियान को सफल करने के लिए पटना जिला प्रशासन की तरफ से मेगा तैयारियां की गई हैं। जिले के 822 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। इन सेंटरों पर 967 एएनएम और 888 डाटा इंट्री ऑपरेटरों समेत बड़ी संख्या में अन्य कर्मचारियो को तैनात किया गया है।सभी पर आशा सेविका और जीविका दीदी को मोबिलाइजेशन का काम दिया गया है। इसके साथ ही सभी केंद्र पर दो- दो शिक्षक भी मौजूद रहेंगे। जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अधिकारी द्वारा पूरे दिन अभियान की मॉनीटरिंग की जायेगी।
1.36 लाख से अधिक वैक्सीन लगाने का बन चुका है रिकॉर्ड
आज से पहले 7 अगस्त को पटना मे सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान हुआ था, जिसमे एक दिन एक लाख 36 हजार 560 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी थी। यह पटना का एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन अद्द्भुत रिकॉर्ड है लेकिन आज मंगलवार के दिन हुए अभियान की सफलता के बाद पटना शहर वैक्शीनेशन् के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना सकती है। अब तक मे एक दिन में एक लाख से ज्यादा वैक्सीन लगा कर पटना इस श्रेणी के टॉप पांच जिलों में शामिल हो चुका है।
डीएम ने बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश
आज के अभियान को लेकर पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये थे।डीएम के द्वारा अभियान को हर हाल में सफल बनाने की बात कही गई है।इस अभियान को सफल करके एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पीएचसी में सुबह सात बजे से ही उपस्थित होने तथा सभी कर्मचारियो को को अपने- अपने सेशन साइट पर समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। सुबह आठ बजे से ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जा चुका है।सोमवार को हुई बैठक में अपर समाहर्ता विनायक मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक, सभी एसडीओ, बीडीओ व सीडीपीओ सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे।
मंगलवार को राज्य में 20 लाख से अधिक वैक्सीनेशन का लक्ष्य
राज्य भर मे आज 20 लाख अधिक वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य में कुल 20 हजार से अधिक केंद्र बनाये गये हैं। बता दे कि अब तक मे राज्य के तीन करोड़ 55 लाख 34 हजार 130 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है, जिसमें से 2.96 करोड़ को पहला और 59.25 लाख लोगों को दोनों डोज दिये जा चुके हैं। सोमवार को राज्य में सिर्फ 60 हजार लोगों को टीका दिया गया।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024