पटना से दिल्ली तक के लिए शुरू की गई BSRTC की सरकारी बस सेवा, यहां देखिए Fare Chart

गुरुवार को 30 यात्रियों को लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की वॉल्वो बस पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई। कल शाम को 4 बजे बस पटना के गांधी मैदान से खुली। बस पटना से रवाना होकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पिपराकोठी, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ,तथा आगरा होते हुए दिल्ली तक जायेगी।

पटना से मुजफ्फरपुर-पीपराकोठी भाया नई दिल्ली

बता दें कि कोरोना के दूसरे लहर मे राजधानी पटना की स्थिति बेहद खराब हो गई थी। जिसके कारण संक्रमण के नियंत्रित होने के बाद भी अनलॉक की स्थिति थी। अनलॉक 6 की घोषणा के बाद बंद पड़ा पटना एक बार फिर से शुरू हो गया। गुरूवार से अनलॉक 6 शुरू हो गया। अनलॉक 6 की शुरुआत के पहले ही दिन पटना से मुजफ्फरपुर-पीपराकोठी भाया नई दिल्ली (कोशांबी तक) तक सरकारी बस सेवा शुरू कर दी गई है। पिछले कई महीनों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बस का परिचालन रुका हुआ था।

बीएसआरटीसी के सहायक प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने इस सम्बन्ध मे बताया कि विभाग द्वारा इस बस के परिचालन की मंजूरी दे दी गई है। लगातार तीन दिन सिटर और एक दिन स्लीपर के तहत इस बस का परिचालन किया जाएगा । बसा का किराया हमेशा की तरह पूर्व निर्धारित किया गया है।

किराया चार्ट- किराया( सीटर)

  • पटना से दिल्ली 1650
  • पटना से आगरा 1500.
  • पटना से लखनऊ 1000
  • पटना से गोरखपुर 650.
  • मुजफ्फरपुर से दिल्ली 1500
  • मुजफ्फरपुर से आगरा 1300
  • गोपालगंज से दिल्ली 1200
  • गोपालगंज से आगरा 1000

गौरतलब है कि ट्रेन में टिकट मिलने मे काफी दिक्कत हो रही है, जिस कारण बहुत सारी यात्री दिल्ली जाने के लिए विकल्प के रूप मे बस सेवा का उपयोग कर रहे हैं। सरकारी बस में टिकट का मूल्य निर्धारित है, लेकिन प्राइवेट मनमाना दाम वसूल कर रहे हैं। यात्री की संख्या बढ़ने पर प्राइवेट बस वाले टिकट का किराया भी बढ़ा देते हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment