राजधानी पटना मे रहनेवालो के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आज मंगलवार को सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह शहरवासियों उचित मूल्य पर ताज़ी सब्जी उपलब्ध कराने के मकसद से इ- रिक्शा के माध्यम से शहरभर में सब्जियों का विपणन कराने की सेवा का शुभारंभ करेंगे। अब किसानों से सीधे खेत से ताज़ी हरी सब्जी खरीदकर उसे शहर के मोहल्ले मोहल्ले तक महज कुछ ही घंटों के अंतराल के अंदर पंहुचा दिया जाएगा। सब्जियों के मूल्य भी बाजार मूल्य से कम होंगे।
किसानों और उपभोक्ताओ दोनों को फायदा
हरित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ द्वारा सब्जी विपणन की यह सेवा आज पटना से शुरू की जा रही है, इस विपणन सेवा को तरकारी एक्सप्रेस सेवा का नाम दिया गया है। बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लि(बेजफेड) द्वारा यह पहल किसानों और उपभोक्ताओ दोनों के हितो को ध्यान मे रखते हुए किया गया है। इससे किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य मिलेगा और और बिहारवासियों को स्थानीय बाजार से सस्ती सब्जी उपलब्ध हो जायेगी।
बनेगें स्थायी और चलंत आउटलेट
इसके लिए प्रभावी सप्लाइ चेन तैयार स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। स्थायी और चलंत आउटलेट सहकारी संग द्वारा स्थापित किये जा रहे हैं। आज राजधानी पटना से इसकी शुुरुआत होने जा रही है। पटना के प्रमुख बाजारों में दस स्थायी आउटलेट स्थापित किये जा रहे हैं।इसके लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गयी है। चलंत आउटलेट के लिए 10 ई रिक्शा खरीदा गया है, जिसके द्वारा पूरे शहर में घूम- घूम कर लोगों सस्ती सब्जी उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि अभी प्रदेश में हरित संघ पटना, तिरहुत संघ मोतिहारी तथा मिथिला संघ दरभंगा से 18 जिलों के किसानों से सब्जी ख़रीदा जा रहा और उसे बाजार में बेचा जा रहा है़। पटना और मोतिहारी संघ सब्जी की ऑनलाइन सेलिंग भी बेजफेड के माध्यम से की जा रही है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024