13 अक्टूबर को ओसामा शहाब दूल्हा बनेंगे, उनके सिर पर सेहरा सजेगा। ओसामा की होने वाली बेगम पेशे से डाक्टर हैं। बता दे कि ओसामा राजद के बाहुबली दिवंगत पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के पुत्र हैं। मो शहाबुद्दीन की बेटी हेरा सहाब की भी 16 अक्टूबर को निकाह है। इसी दिन ओसामा का वलीमा होगा। हेरा सहाब खुद भी डॉक्टर हैं, और उनके शौहर भी डॉक्टर हैं।
डॉक्टर हैं मो शहाबुद्दीन की बहू और दमाद
ओसामा की होनेवाली बेगम सिवान के ही जीरादेई के चांद पाली की रहने वाली है। वो दिवंगत सांसद के एक रिश्तेदार आफताब आलम की बेटी हैं, आफताब आलम दुबई के एक बैंक में मैनेजर हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) से डॉ. आयशा ने एमबीबीएस की किया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, आयशा को पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन ने ही बहू के रूप मे चुना था। ओसामा शहाब अपने पिता के पसंद की लड़की से निकाह करने वाले हैं। पुत्री हेरा शहाब का निकाह भी एक माह पूर्व ही मोतिहारी के प्रतिष्ठित किसान सैयद इफ्तखार खान के वे पुत्र से तय हुआ शादमान से तय हुआ था जो खुद भी एक डाक्टर हैं। उन्होंने भी एमबीबीएस किया हुआ है।
शादी में खास मेहमानों को ही जाएगा आमंत्रित
बताते चलें कि बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र-पुत्री ओसामा और हेरा शहाब के निकाह पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। उनके बेटे और बेटी की शादी का जश्न कैसा होगा, इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। परिवार के लोगों के मुताबिक यह शादी काफी हाई प्रोफाइल होने के कारण कुछ विशेष लोगों को ही शादी मे शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। इसी साल पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का इंतकाल दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना महामारी से हो गया था। बाद मे उनकी पत्नी की भी तबीयत काफी बिगड़ गई थी।