देवघर एयरपोर्ट में बनाया गया पूर्वी भारत का पहला सोलर पैनल, 300 किलोवाट होगा बिजली उत्पादन

देवघर एयरपोर्ट में सोलर पैनल से लैस पार्किंग जोन का निर्माण किया गया है, जो पूर्वी भारत मे पहला सोलर पार्किंग जोन है। इससे पहले पूर्वी भारत के किसी एयरपोर्ट मे एक भी ऐसा पार्किंग जोन नहीं है। देवघर एयरपोर्ट के पार्किंग जोन मे जो शेड लगाया गाया है वह पूरी तरह सौर ऊर्जा पर निर्भर है। इस सौर पैनल के लगाए जाने से इससे 300 किलो वाट का विद्युत् उत्पदान सम्भव होगा। पार्किंग एरिया की लाइटिंग के होने वाली बिजली की खपत को इससे पूरा किया जा सकेगा। जो सोलर पार्किंग जोन बनाया जाने वाला है उसमें एक साथ 60 कार रखा जा सकता है।

पार्किंग के बिलकुल पास मे फूड कोर्ट बनाने की भी तैयारी की जा रही है। पार्किंग एरिया में बस व अन्य वाहन लगाए जाने के लिए भी अलग-अलग जगह चिह्नित की गयी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक संदप ढींगरा बताते है वैसे तो महानगर कोलकाता सहित पूर्वी भारत के अन्य एयरपोर्ट में सोलर प्लांट लगाया गया है, लेकिन पार्किंग के शेड में सोलर पैनल का कॉन्सेप्ट पहली बार देवघर एयरपोर्ट मे ही उपयोग मे लाया गया है।इस पार्किंग जोन मे एयरपोर्ट आनेवाले यात्रियों के साथ ही अन्य प्राइवेट कार की पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। यहां हर सेक्टर के कार्यों में अलग ही लुक रहेगा। इससे पर्यटक विशेष रूप से आकर्षित होंगे। फिलहाल एयरपोर्ट के टर्मिनल में ग्लास फिटिंग का काम किया जा रहा जो अब पूरा होने -होने को है। ग्लास फिटिंग का काम पूरा होते ही टर्मिनल बिल्डिंग का जो लुक होगा वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेगा।

देवघर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य अब अपने आखिरी चरण में है। टर्मिनल बिल्डिंग एयर कंडिशन की सुविधा की व्यवस्था की जा चुकी है और 24 घंंटे यात्रियों को ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए एयरपोर्ट कैंपस में इलेक्ट्रिक सर्विस रूम भी बन चुका है। इस सर्विस रूम से रन-वे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी व पूरे एयरपोर्ट परिसर में बिजली की जरुरत पूरी की जा सकेगी।टर्मिनल में 6 चेक इन काउंटर भी बनकर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। टर्मिनल से विमान तक पँहुचने के लिए दो बोर्डिंग गेट बनाए गये हैं। सिक्यूरिटी होल्ड प्वाइंट, चाइल्ड केयर रूम, एयरपोर्ट में प्रवेश करने के लिए VIP गेट समेत यात्रियों के अराइवल व डिपार्चर गेट भी तैयार हो चुके हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment