बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को पटना के खादी मॉल में शुरू प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उद्योग मंत्री ने बिहार के बुनकरो और खादी से जुड़े लोगों पर बातचीत की और बिहार के बुनकरों और खादी से जुड़े लोगों तैयार उत्पाद की बिक्री के लिए बेहतर बाजार मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए आने वाले दिनों मे प्रदेश मे कई खादी मॉल की स्थापना की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य के बुनकरों को अनुदान दिया जा रहा है। बता दे कि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत महिलाओं को सिलाई कटाई का प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई है। राज्य भर में 43 केंद्रों पर 1 से 3 महीने का सिलाई कटाई के साथ-साथ अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने की बात कही गई है।
इन कार्यों के मिलगा प्रशिक्षण
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा महिलाओ को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के उद्येश्य से विधाओं में सिलाई-कटाई, टेराकोटा, मोमबत्ती व अगरबत्ती, डिटर्जेंट व साबुन, व्हाइट फिनाइल, पापड़ व बरी, सत्तू, बेसन व अचार निर्माण, मधुमक्खी पालन, हाथ-कागज उद्योग, जूट उत्पादन, बेंत व बांस के उत्पाद और लहठी निर्माण आदि के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि आने वाले दिनों मे भागलपुर, मोतिहारी, बेतिया सहित 20 जिलों में खादी मॉल का निर्माण कराया जाएगा, जिससे बुनकरो को उनके तैयार उत्पाद के लिए मार्किट मिलेगा।
कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मीडिया से रु-ब-रु होते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अफगानिस्तान संकट के मुद्दे पर भी बात की। उन्होने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है, और वहाँ से भारतीय को निकालना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी संकटग्रस्त अफगानिस्तान मे फंसे सभी भारतीयों की जल्द से जल्द वतन वापसी के लिए प्रयासरत हैं। अफगानिस्तान में जो अल्पसंख्यक हिंदू और सिख हैं, उन्हें भी भारत लाने का प्रयास किया जाएगा।
बता दे कि संकटग्रस्त मे कई बिहारी भी फंसे हुए हैं, और प्रधानमन्त्री से वहाँ से निकाले जाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। वहाँ से भारतीयो द्वारा वीडियो जारी करके लगातार मदद की माँग की जा रही। बिहार के उद्योग मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार सभी भारतीय की वतन वापसी लिए प्रयासरत है। बिहारी हो या बंगाली सबों को लाया जाना हमारा फर्ज है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024