जदयू के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह सोमवार को पटना पहुंचे। पटना पंहुचते ही जदयू केे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। आरसीपी सिंह ने भी पार्टी के नेताओं से बातचीत की और अपने दिल की बात उनके सामने रखा। केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होने के बारे मे उन्होंने अपने साथियो से बहुत खुलकर बातचीत की उन्होने कहा कि मीडिया में मेरे बारे बहुत सी चीजें चलाई गई, यह तक कहा गया कि- गए थे बरतूहारी करने और खुद दूल्हा बन गए।
उन्होंने आगे कहा कि कभी भी उन्होने सीएम नीतीश कुमार से पूछे बगैर एक भी काम नहीं किया है। पार्टी के लोगों से प्रत्यक्ष बात करते हुए उन्होने कहा कि कोई एक काम आप बता दीजिए जो मैंने नीतीश कुमार से बिना पूछे किया हो। क्या बिना नीतीश कुमार से पूछे मैं पीएम में पास चला गया और कहा कि मुझे मंत्रीआरसीपी सिंह ने सारी बातों का खुलासा करते हुए कहा कि बीजेपी से मंत्री पद के लिए नाम मांगा गया था, सीएम से इस पर बात हुई और फिर सहमति बनी, तब शपथ हुआ। उन्होने नरेन्द्र मोदी के बारे मे कहते हुए कहा कि 2019 और 2021 में फर्क नही है क्या, आज भारतीय जनता पार्टी के 303 एमपी है, हमारी जरूरत है क्या वहां! यह तो पीएम मोदी का बड़प्पन है, उनकी दरियादिली और उदारता है जो उन्होंने अपने सहयोगी दलों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है।
कहा – मैं निकलूंगा मजिस्ट्रेट चेकिंग में
बातचीत के दौरान आरसीपी सिंह ने संगठन विस्तार और संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा किया। पार्टी के लोगों से कहा कि पार्टी के पदाधिकारी का बोर्ड गाड़ी में नहीं घर पर लगाए, उन्होंने अपने लहजे मे बोलते हुए कहा कि” मैं निकलूंगा मजिस्ट्रेट चेकिंग में. आप लोग झंडा यहां लहरा रहे हैं, लेकिन अपने-अपने घर पर पार्टी का झंडा लगाइएं, यह मत समझिए कि अब मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हूं तो दौरा नहीं करूंगा, मैं जिला मुख्यालय पर नहीं जाऊंगा बूथ पर पार्टी के साथी के घर जाऊंगा।
मैं मंत्रालय में भी काम करूंगा और यहां भी काम करूंगा। पार्टी के दूसरे प्रदेश में भी काम करूंगा”। उन्होंने सामान्य बातचीत के दौरान ही बिहार में बोर्ड और निगम के गठन करने और उसमें पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं और नेताओं को जगह देने की घोषणा की , उन्होने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर वे बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार से बातचीत पहले ही कर चुके हैं।
जातीय जनगणना पर ये कहा…
जातीय जनगणना के विषय पर बात करने के क्रम मे आर सी पी सिंह ने एक वाकये का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले की बात है जब सीएम नीतीश कुमार बिहार को विशेष दर्जा देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने के लिए समय मांगा था, लेकिन तब उन्हें इसके लिए समय नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा जातीय जनगणना की मांग देश के कई पार्टियों द्वारा बरसों से की जा रही है, नीतीश कुमार ने बिहार में जो मॉडल स्थापित किया है वह समावेशी विकास का है, सेंसेक्स का काम गृह मंत्रालय का है।
उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का समावेशी विकास यह दिखाता है कि हम समाज के सभी वर्ग के विकास के लिए प्रयासरत है, इसके साथ ही उन्होंने जातीय जनगणना के विषय पर बीजेपी से विरोध होने सवाल पर कहा कि इस मामले में बाल का खाल निकाला जा रहा है। उन्होंने जदयू में गुटबाजी और ललन सिंह के साथ संबंधों पर भी बोला और कहा कि ललन बाबू और मुझ में क्या संबंध है यह विपक्ष को क्या पता रहेगा, जब ललन बाबू आए उनका स्वागत हुआ तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है, आज हम आए हैं फिर पेट में दर्द होगा। उन्होने कहा कि जदयू में कोई गुटबाजी नहीं है, सबके नेता नीतीश कुमार हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024