इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित होगा गया शहर, बंद उद्योग जल्द होंगे चालू, खुलेगा खादी मॉल

रविवार को उद्योग मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री शाहनवाज हुसैन गया दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से हुए बातचीत मे कहा कि डोभी में देश का सुंदर औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा, जो भव्य और अत्याधुनिक साधन सुविधा से लैस होगा। उन्होंने गया-बोधगया को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करने की भी बात कही।

पत्रकारो से हुए बातचीत मे शाहनवाज हुसैन ने जातीय जनगणना के बारे भी कहा। उन्होंने पर कहा कि जातीय जनगणना का मुद्दा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच का है। मुख्यमंत्री ने इसके किए पत्र के जरिये प्रधानमंत्री से निवेदन किया है, जब तक दोनों के बीच कोई बात चीत नहीं हो जाती, तब तक के लिए इस मुद्दे पर इन्तजार करना होगा। शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पर विशेष रूप से बातचीत की, उन्होने इसके बारे मे कहा कि इस योजना से कई उद्यमी लाभान्वित हुए हैं। कोरोना महामारी जैसी विपत्ति के क्षण मे उनके बैंक खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गई। कइयों को दूसरी तो कइयों को तीसरी किस्त की राशि भी दी गई है।

खुलेगा खादी मॉल

उन्होंने गया के पंत नगर में खादी मॉल के बारे मे बताते हुए कहा कि यह पटना से भी सुदंर होगा। मॉल में विभिन्न देशों व राज्यों का स्टॉल लगाया जाएगा और मॉल को हर तरह की आधुनिक सुविधा से युक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मॉल के लिए नक्शा बन चुका है। सरकार द्वारा किये गए काम के बारे मे उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहले पानी, सड़क, बिजली पर काम हुआ अब उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा, इससे बड़ी संख्या मे रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

गया के बंद उद्योगों को पुन: चालू कराया जा रहा

उन्होंने यह भी कहा कि गया के बंद उद्योगों को पुन: चालू कराया जा रहा है और कई नए उद्योगों को स्थापित कराया जाएगा। सरकार यहाँ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। गया में लाह और रेशम कीट पालन को बढ़ावा देने की बात कहते हुए कहा कि इसे बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन तभी जब इसके लिए उद्यमी सामने आएंगे। प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री सह गया शहर के विधायक डा. प्रेम कुमार, जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा सहित अन्य शामिल थे।

Manish Kumar

Leave a Comment