बिहार मे आयेगी नई टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी, तुलसी की खेती से बदल सकती है किस्‍मत

शुक्रवार को भाजपा के सहयोग कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से हुए बातचीत मे कहा कि बिहार सरकार शिलान्यास नहीं, उद्घाटन में विश्वास करती है। सरकार की नीतियों का ही नतीजा है कि राज्य मे निवेश करने का माहौल बनने लगा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार शीघ्र ही राज्य मे नई टेक्सटाइल व लेदर पालिसी लाने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार मे मक्का और टूटे चावल को मिलाकर इथेनाल का निर्माण किया जाएगा। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि सात कार्य दिवस में उद्योग के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी जायेगी।

इधर बाराबंकी से आई एसआर कंपनी ने बिहार के तीन दिन के दौरे के बाद कहा कि बिहार में सुशासन का राज है। दशको से काफी मशहूर पेप्सी कंपनी बिहार के बेगुसराय मे निवेश करने और उद्योग स्थापित करने मे काफी दिलचस्पी ले रही है। कोका-कोला कंपनी भी बिहार मे अपना ब्रांच खोलना चाहती है, उसके लिए वह जमीन की मांग कर रही है। मोतीपुर, सुपौल के इलाके के लिए पत्र बनाकर दिया गया है।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दो कंपनी किसानों से तुलसी की खेती करवा रही है। कहा जा रहा कि आर्गेनिक इंडिया कंपनी ने बिहार में भी निवेश करने के लिए काफी उत्साहित है। अभी तक मे बिहार में इथेनाल के लिए 30 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है। केंद्र सरकार से भी इस संबंध में बातचीत की जा रही है। बड़ी-बड़ी कंपनी बिहार मे आ रही हैं। राज्य मे उद्योग को लेकर काफी सकारात्मक माहौल बना है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास के विचार के साथ आगे बढ़ रही है।

मोकामा के सूत मिल को पुनर्जीवित करने की मांग

वहीं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान ने बताया कि नल-जल योजना पर काम करते हुए राज्य के सभी घरो में पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। सहयोग कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. रामसागर सिंह द्वारा मोकामा के भारत वैगन, एलएचवी कोच रख-रखाव एवं सूत मिल को पुनर्जीवित करने और मोकामा में एथनाल बनाए जाने को लेकर सरकार से निवेदन किया है।

Manish Kumar

Leave a Comment