राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही एक्शन मे आए ललन सिंह, पार्टी के विस्तार के लिए उठाया ये बड़ा कदम

जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष बनते ही ललन सिंह पार्टी को आगे ले जाने की तैयारी मे जुट गए हैं। उन्होने जदयू को बिहार मे फिर से नंबर वन पर लाने के लिए एजेंडा तय कर रहे हैं। उनकी पहली कोशिश यह है कि पार्टी के पुराने साथियों की पार्टी मे वापसी कराई जा सके। बुधवार को उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए पुराने साथियों को को घर-वापसी का संदेश दिया है।

पुराने साथियों को दिया न्योता

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे संदेश मे लिखा है कि- “प्रिय साथियों, जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई, इसके लिए मैं हृदय से आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। समता पार्टी के गठन काल के बाद किसी कारणवश भूले-बिछड़े और असक्रिय सभी पुराने साथियों से विनम्र निवेदन करता हूं कि बिहार और देश के लिए आवश्यक जनहितकारी मुद्दों के साथ सक्रिय होकर जनता दल (यूनाइटेड) से जुड़ जाएं। आपके बहुमूल्य विचारों व सुझावों का सम्मान होगा। बिहार और देशभर से नई पीढ़ी के ओजस्वी युवा साथियों का आह्वान करता हूं कि “न्याय के साथ विकास’ वाली नीतियों का अक्षरशः पालन करने वाली पार्टी से जुड़ें और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने में भागीदार बनें’।

5 राज्यों मे लड़ेगी विधानसभा चुनाव

ललन सिंह ने नेताओंं को गए संदेश मे यह भी कहा कि पार्टी के हित के लिए जो भी फैसला लिया जाएगा, वह सर्वसम्मति से लिया जाएगा । पार्टी सभी नेता और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेगी और पार्टी के विकास मे सबका योगदान होगा। पार्टी के किसी भी सदस्य की अनदेखी नहीं की जायेगी। आगे उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में भी जदयू का विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने पार्टी की योजनाओ के बारे मे एक अहम् जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में यूपी, पंजाब समेत जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है, उनमें JDU भी हिस्सा लेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी NDA गठबंधन में रहते हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। लेकिन अगर NDA में बात नहीं बनी तो इस बात पर विचार किया जाएगा कि किसके साथ गठबंधन करना है और कितनी सीटों पर चुनाव मे हिस्सेदारी निभानी है।

Manish Kumar

Leave a Comment