लोजपा के पारस गुट के अध्यक्ष और चिराग पासवान के छोटे भाई प्रिंस राज आज पटना पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी बेहतर काम कर रहे हैं उनकी पार्टी का एनडीए का पुरजोर समर्थन है। आज प्रिंस राज पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए तथा एनडीए के साथ तालमेल बिठा के साथ चलने के लिए पार्टी की बैठक में आए है।
पटना पहुंचने पर सांसद और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंश राज ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी ना तो हमारी है ना ही चिराग पासवान की, यह पार्टी स्वर्गीय राम विलास पासवान की हैं जिन्होंने सपना देखा था कि जिस घर में भी अंधेरा हो वहां चिराग जलाने का। उन्होंने आगे कहा कि चिराग पासवान को भी समझना चाहिए कि हम लोग एक ही परिवार के लोग हैं और बातचीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाई के लिए कभी भी प्यार कम नहीं होता लेकिन चिराग पासवान को भी हालत समझने की जरूरत है।
जातीय जनगणना के मुद्दे पर प्रिंस पासवान ने कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए, साथ ही गरीबों को योजना में कितना हक मिल रही है इस पर भी चर्चा होनी चाहिए। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को बनाए जाने पर प्रिंस पासवान ने कहा कि ललन सिंह जी काफी अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं।गौर मतलब है कि पटना में आज रविवार को बैठक में भाग लेने के लिए प्रिंस राज के अलावी पार्टी नेता सूरजभान सिंह सुनील सिंह केशव प्रसाद गई लोग मौजूद है ।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024