जदयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह को केंद्रीय में मंत्री बनने के बाद ऐसे सवाल उठ रहे थे कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जिम्मा कौन संभालेगा. इसे लेकर तरह-तरह की बातें कहे जा रहे थे. अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह व केंद्रीय मंत्री का बयान इस पर सामने आया है। उनके इस बयान से अध्यक्ष पद छोड़ने की कोई मंशा नहीं लग रही है।
उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को मैं मंत्री बना हूं, मैं मंत्री का काम काफी मजबूती से करूंगा इसके साथ ही साथ संगठन को भी मजबूत करूंगा । उन्होंने आगे कहा कि कि अगर पार्टी मुझे यह जिम्मेदारी आगे भी देगी तो मैं इससे अच्छे से निभायूंगा, परंतु यह पार्टी तय करेगी यह ज़िम्मेदारी मैं निभाऊँ या मैं किसी अपने किसी मजबूत साथी को सौप दूँ।
जब इस पर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह सब बातें मीडिया के सामने नहीं कहीं जाती। आप लोग बस केवल कयास लगाते रहते हैं, मैंने पिछले 40 सालों से पब्लिक लाइफ में काम किया है जो भी मैंने किया है काफी डट कर किया है, ऊपर वाले की कृपा से मैं किसी भी दायित्व को निभाने में सक्षम रहा हूँ।
आगे उन्होंने कहा कि मैं राज्यसभा में नेता सदन था परंतु राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के कुछ दिनों के बाद रामनाथ ठाकुर को सदन नेता बनाया गया , राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी में आने के बाद उन्हें संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया, इस तरह का इतिहास आपको पहले कभी देखने को नहीं मिलेगा ।पार्टी बूथ स्तर तक बिहार सरकार की उपलब्धियां बताने की भरपूर कोशिश करेगी।
नीतीश कुमार से ऐसे हैं संबंध
नीतीश कुमार से संबंध को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे और उनके बीच पिछले 23 सालों का पुराना संबंध है। संबंध तो होता है भाई भाई ,पिता पुत्र, गुरु शिष्य का – आज तक इसकी कोई परिभाषा नहीं दी गई है। हमारे और उनके बीच अभी संबंध काफी अच्छे हुए हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024