बिहार के इशान किशन ने डेब्यू मैच में ही जड़ा था पचासा, राहुल द्रविड़ की सलाह से बदली जिंदगी

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का आज 23वां जन्मदिन हैं। माना जा रहा कि उनको श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) वनडे में डेब्यू का मौका मिल दिया जा सकता है। बल्लेबाज इशान किशन का जन्म 18 जुलाई के दिन वर्ष 1998 मे हुआ था। उनका जन्म बिहार की राजधानी पटना मे हुआ था। उन्होने इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से टी20 में डेब्यू किया था। पहले ही मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और विस्फोटक पारी खेलकर रातोरात क्रिकेट जगत मे छा गए।

डेब्यू मैच मे हिन मैन ऑफ द मैच के लिये चुने गए

14 मार्च 2021 को गुजरात के अहमदाबाद में दूसरा टी20 मैच खेला गया था जिसमें इशान किशन ने डेब्यू टी20 में शानदार अर्धशतक ठोका। टीम इंडिया मे इशान को शिखर धवन के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में चुना गया था और उन्होंने टीम के भरोसे को बनाए रखा।इतना ही नहीं इशान किशन ने छक्के जड़़ के अपना पचासा पूरा किया था। उन्होनेमहज 28 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। सबसे खास बात यह है कि इशान किशन इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाले दूसरे भारतीय हैं। इस मैच में किशन ने 32 गेंदों में पांच चौके लगाए जबकि चार छक्के जडे और उन्होंने 56 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच मे उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिये भी चुना गया।

इशान किशन ने पिछले आईपीएल मे भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और सबेहद खतरनाक खिलाड़ी की छवि बनाई थी। क्रिकेट के मैदान मे उनकी इस आक्रमकता के पीछे राहुल द्रविड़ का हाथ है । आईपीएल 2020 में इशान किशन ने मुंबई की तरफ से खेल मे हिस्सा लिया था और 516 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाया था। तब किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया था। उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने राहुल द्रविड़ से अपनी बल्लेबाजी पर बात की थी, तो पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने उन्हें सलाह देते हुए बताया था कि उन्हें ज्यादा बड़ी पारियां खेलने के लिए ऑफ साइड का खेल बेहतर करना होगा। इशान किशन ने राहुल द्रविड़ की सलाह को बहुत ही गम्भीरता से लिया और उस पर पूरी तरह से अमल किया।

एडम गिलक्रिस्ट ईशान आदर्श क्रिकेटर

हम आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ईशान आदर्श क्रिकेटर हैं , उन्हें ही वे टेलीविजन पर देखा करते थे, और उन्हें ही देखकर इशान किशन ने क्रिकेट खेलना के बारे मे सोचा। वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाडी़ हैं। उन्होने 56 आईपीएल मैचों में करीब 132 की स्ट्राइक रेट से 1284 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 7 अर्धशतक भी दर्ज है। उन्हें भारतीय टीम की ओर से 2 टी20 मैचों में मौका मिला है और उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 60 रन बनाए हैं । इसके साथ ही 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 2665 और 77 लिस्ट ए मैचों में 2549 रन उनके नाम हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment