बिहार सरकार ने 5 IPS का किया ट्रांसफर, पटना और औरंगाबाद के SP बदले

बीते दिनों बिहार सरकार ने 2 जिले के आईपीएस पदाधिकारी को हटा दिया था और इसके बाद अब आईपीएस अफसर का ट्रांसफर करके बड़ा फेरबदल किया गया है। बिहार सरकार ने 5 जिले के एसपी का तबादला किया है और उन्हें नए जगह पदास्थापित किया गया है। पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को औरंगाबाद मे पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। जबकि पटना मध्य के एसपी विनय तिवारी को भोजपुर मे ट्रांसफर किया गया है।

पटना लॉ एँड ऑर्डर के एएसपी स्वर्ण प्रभात को भागलपुर मे सिटी एसपी के पद पर तैनात किया गया है, तो वहीं दानापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनीत कुमार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर पदस्थापित किया गया है। बाढ़ के SDPO अंबरीश राहुल को पटना सिटी एसपी मध्य के पद पर पदस्थापित किया गया है।

बिहार सरकार ने बुधवार को ही दो जिले के एसपी को हटा दिया था। भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका को पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित किया गया था। बुधवार की शाम मे ही भोजपुर और औरंगाबाद के साथ ही इन पाँच जिले के लिए सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई, और किस जिले के एसपी को किस जिले मे सेवा प्रदान करना है, इसकी भी जानकारी दे दी गई।

आने वाले दिनों मे और भी बदलाव हो सकते हैं

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों मे और भी बदलाव हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार कई और जिले ऐसे हैं ,जहां DM और SP , SDO, DSP SDPO के साथ ही साथ इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों का तबादला हो सकता है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और बालू मफियाओ के काले धंधे पर सख्त लगाम लगाने के लिए नीतीश सरकार ने ये तबादला किया है और आनेवाले दिनों मे कई अन्य जिले के पदाधिकारियो का भी तबादला किया जा सकता है। कहा जा रहा सरकार इसके लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की लिस्ट भी तैयार कर चुकी है।

Manish Kumar

Leave a Comment