पटना से बेतिया के बीच होगा नेशनल हाईवे का निर्माण, इन जिलों को मिलेगा इसका लाभ

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने पटना से बेतिया भाया बाकरपुर मानिकपुर साहेबगंज केसरिया अरेराज नये एनएच ग्लासो निर्माण की अधिसूचना जारी कर दी है। इस एनएच का नंबर 140 डब्लू होगा। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद पटना से वैशाली केसरिया अरेराज की दूरी काफी कम हो जायेगी। इससे पटना से सटे पुरतत्विक् महत्त्व के स्थान पर जाना भी बेहद आसान हो जायेगी।

इस हाईवे के बनने के बाद सबसे अधिक लाभ पटना से सटे जिलों को होगा, जिसमें सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर , पूर्वी चंपारण ,पश्चिमी चंपारण शामिल हैं। हाईवे निर्माण के लिए ज़मीन अधिग्रहण से सम्बंधित काम पूर्व मे ही शुरू किये जा चुके है और यह कार्य अब आखिरी चरण मे है। बाकरपुर से मानिकपुर, मानिकपुर से साहिबगंज, साहिबगंज से अरेराज, पथांश में 4 लेन के निर्माण के लिए भुमि अधिग्रहण का काम हो चुका है।

अब अरेराज से बेतिया पथांश की भूमि अधिग्रहण का काम पूरा किया जाएगा। इस हाइवे के बन जाने के बाद पटना से बेतिया की दूरी 200 किलोमीटर कम हो जायेगी, फोरलेन निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद महज ढाई घंटे मे पटना से बेतिया की यात्रा की जा सकेगी। रोड में चार लेन चौड़ीकरण हो जाने का बड़ा फायदा यह होगा कि पटना से बेतिया के रास्ते बाल्मीकि नगर तक क संपर्क और भी बेहतर हो जाएगा।

जेपी सेतु के समांतर नए फोरलेन पुल

पटना से बाकरपुर यानी जेपी सेतु के समांतर नए पुल का निर्माण होना भी तय है क्योंकि सरकार जैसे ही इस मार्ग को राष्ट्रीय उच्च पथ घोषित करेगी, जेपी सेतु के समांतर नया पुल बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने पटना से भागलपुर तक फोरलेन पुल तथा एप्रोच रोड के लिए पहले से ही 60 मीटर चौड़ाई वाले भूमि का अधिग्रहण कर चुकी है।

इसलिए यह उम्मीद किया जा सकता है कि अगले ही कुछ महीनो मे जेपी सेतु के समांतर पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि जेपी सेतु के संदर्भ निर्माण हेतु डीपीआर गठन का कार्य माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया गया है तथा जल्द ही इस डीपीआर को भारत सरकार को भेजकर स्वीकृति प्राप्त करने के बाद कार्य शुरू करने की दिशा में कदम उठाया जाएगा।

Manish Kumar

Leave a Comment