बिहार में मुख्यमंत्री होम स्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना 2024 (Homestay Yojna Bihar) की मंजूरी मिल गई है। कल नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक में इसे पास कर दिया गया है। इस फैसले के तहत अब बिहार में आने वाले पर्यटक गांव तथा शहरों के घरों भी ठहर सकेंगे। इस योजना के तहत कोई मकान मालिक अपने घर के एक हिस्से को गेस्ट रूम में बना सकता है। जिसके तहत एक से छह कमरे और दो से 12 बेड का होना जरूरी है। साथ ही इसमें ब्रेड और ब्रेकफास्ट भी शामिल रहेगा ।
पर्यटन विभाग से लेनी होगी मंजूरी (Homestay Yojna Bihar)
कोई भी बिहार का मकान मालिक जिसका घर किसी पर्यटन क्षेत्र के पास मे है वो इस योजना का फ़ायदा उठा सकता है। इसका लाभ लेने के लिए मकान मालिक को पर्यटन विभाग से निबंध करवाना जरूरी है। इस निबंधन में ये देखा जाएगा कि पर्यटन स्थल से संबंधित मकान की दूरी कितनी है? कितने कमरों का घर है? और वहां कौन-कौन सी सुविधाएं हैं? साथ ही सुरक्षा और सफाई की क्या व्यवस्था है?
सरकार लोन भी देगी
शहरी क्षेत्र में पर्यटन केंद्र से अधिकतम पांच किलोमीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले घर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना के तहत जुड़ने वाले लोगों को राज्य सरकार की तरफ से भी मदद भी दी जाएगी। इसके लिए ढाई लाख रुपए तक का लोन सरकार दिलाएगी, जिसका ब्याज सरकार की ओर से दी जाएगी। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार किकि ओर से ये बड़ी पहल की गजा रही है.
रोजगार के बढ़ेगें अवसर
बता दें कि इस योजना में शामिल होने वाले लोगों को पहले पर्यटन विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में बताया जाएगा कि पर्यटकों के साथ कैसा व्यवहार करना है, कैसे बात करने हैं, साथ ही ‘अतिथि देवो भव’ के संकल्प को भी इसमें बताया जाएगा। इस योजना से गांव और शहरों में कई लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री होम स्टे योजना का मकसद पर्यटकों को सस्ते दाम पर ठहरने का प्रबंध करना है साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने हैं।
Also Read- बिहार मे अब ऑनलाइन खरीद सकेगें बालू, सरकार करेगी बालू की होम डिलीवरी, यहाँ से करना होगा ऑर्डर
पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने इस योजना की जानकारी देते हुए यह बताया कि- प्रथम चरण में 1000 कमरों को होम स्टे के रूप में बनाया जाएगा। शहरी क्षेत्र में यह मकान 5 किलोमीटर और ग्रामीण क्षेत्र में यह मकान 10 किलोमीटर परिधि के अंदर होना चाहिए।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024