Mahindra 8 Seater Car Mahindra Marazzo: देश की सबसे दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की सबसे ज्यादा SUV कारें सड़कों पर घूम रही हैं। कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी 300 से लेकर स्कार्पियो और थार जैसी कई लग्जरी गाड़ियों को अब तक ऑटो इंडस्ट्री में लांच कर दूसरी कंपनियों के लिए कड़ा कंपटीशन पेश किया है। वहीं अब इस कड़ी में कंपनी एक नई कार लेकर आ रही है, जो कि कंपनी की अकेली MPV है। इस कार की सबसे खास बात यह है कि यह 8 सीटर ऑप्शन में मार्केट में लॉन्च की जाएगी। इस कार में आपको ज्यादा स्पेस के साथ-साथ ज्यादा कंफर्ट, ज्यादा माइलेज भी मिल रहा है। तो वहीं इसकी कीमत आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठती है। क्या है महिंद्रा की इस नई कार Mahindra Marazzo की खासियत, कीमत, माइलेज और फीचर आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
Mahindra Marazzo की कीमत
महिन्द्रा कंपनी की Mahindra Marazzo कार 7 और 8 सीटर ऑप्शन में मिल रही है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि महिंद्रा मराज़ो को आप 13.70 लाख रुपये की कीमत पर घर ले जा सकते हैं। वहीं इसके हाई वेरियंट की कीमत ₹16.02 लाख रुपये तक जा सकती है। बता दे Mahindra Marazzo को तीन वेरिएंट्स M2, M4 Plus और M6 Plus में लॉन्च किया जायेगी। इसके सभी वेरिएंट 7 सीट और 8 -सीट लेआउट में खरीद सकते हैं। साथ ही ये 5 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उप्लब्ध है।
मालूम हो कि Mahindra Marazzo कार पर कंपनी 3 साल/ 1 लाख किमी. की स्टैंडर्ड वारंटी भी आपको ऑफर कर रही है और साथ ही इसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसका सर्विस खर्च 58 पैसे प्रति किमी. का आएगा।
देश की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल Mahindra Marazzo
Mahindra Marazzo कार सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त है। इसमें आपकों डुअल फ्रंट एयरबैग,इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, साथ ही पिछले दरवाजे पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक और इंजन इमोबिलाइज़र मिलता है। Mahindra Marazzo कार की सेफ्टी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सुरक्षित MPV कार है, जो 4 स्टार रेटिंग के साथ आती है।
जब आप Marazzo MPV कार को देखेंगे, तो फस्ट लुक के साथ यही कहेंगे कि इसका डिजाइन शार्क मछली से मिलता-जुलता है। इसमें शार्क-टेल जैसे टेल लैंप दिए गए हैं। बात इसके कंप्लीट लुक की करें तो बता दे इस कार की लंबाई 4,585mm, चौड़ाई 1,866mm और ऊंचाई 1,774mm है. इसका व्हीलबेस 2,760mm है और यह 5.25-मीटर के टर्निंग रेडिएस के साथ आती है।
Mahindra Marazzo का इंटीरियर भी काफी जबरदस्त है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ आपकों रूफ माउंटेड रियर एसी भी मिल रहा है, जो अपने सेगमेंट में सबसे तेज़ कूलिंग के साथ आपके सफर को सुहारा बनाता है। इसके अलावा Mahindra Marazzo कार में आपकों 4 डिस्क ब्रेक, रियर व्यू कैमरा, 17 इंच अलॉय व्हील, रिबेस्ट इन क्लास स्पेस, 1055 लीटर का बूट स्पेस, यर व्यू कैमरा, फ्रंट व्हील ड्राइव और इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग भी मिल रहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024