7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों की लगी लॉटरी, कंफर्म हुआ 18 महीना का एर‍ियर! म‍िलेंगे 2.18 लाख रुपए

7th Pay Commission Latest Update: केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों को दिवाली खत्म होने के बाद एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल सितंबर के बाद नवंबर में 18 महीने से अटके महंगाई भत्ते के एरियर (DA) पर जल्द फैसला जाएगा। दरअसल इसके लिए कैबिनेट सेक्रेटरी से बातचीत के लिए समय तय कर लिया गया है। कर्मचारी और पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधि कैबिनेट सेक्रेटरी से मुलाकात के दौरान बकाया के भुगतान की गुजारिश की जाएगी। हालांकि अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि सरकार 18 महीने के इसलिए के भुगतान पर सहमत होगी या नही।

केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा

18 महीने से अटके एरियर के भुगतान को लेकर बातचीत के बाद ही इसका फैसला साफ हो पाएगा। हालांकि बातचीत के लिए समय मिलने के साथ ही कर्मचारियों के बीच उम्मीद एक बार फिर से जाग गई है। सूत्रों के मुताबिक पेंशनर्स और कर्मचारी यूनियन के दबाव पर कैबिनेट सेक्रेटरी ने इस मामले पर बातचीत करने का समय तो तय कर लिया है, लेकिन इसकी रजामंदी को लेकर अभी भी संशय बरकरार है।

मिल सकता है 18 महीने का रुका एरियर

बता दे कि कोरोना महमारी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2022 से जून 2021 तक के लिए तीन एरियर की किस्ते नहीं मिली थी। सरकार की ओर से इस दौरान 11% तक डीए बढ़ाया गया था, लेकिन इसके भुगतान को फ्रीज कर दिया गया था। वही लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार ने फ्रिज एरियर से रोक हटा दी है। तब जुलाई 2020 के बाद बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया गया। हालांकि इस दौरान जनवरी 2022 से लेकर जून 2021 तक 18 महीने की अवधि का भुगतान अभी तक कर्मचारियों को नहीं किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिये थे सरकार को निर्देश

इस पूरे मामले को लेकर केंद्र कर्मचारियों का कहना है कि यह उनका हक है। सरकार उनके इस भुगतान का पैसा नहीं रोक सकती। महंगाई भत्ते के एरियर की डिमांड को लेकर कर्मचारियों ने अदालत में भी अपील दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इस पर विचार करने के निर्देश दिए थे, जिसमें कहा गया था कि यह कर्मचारियों का हक है। इसे फ्रीज कर सकते हैं, लेकिन रोक नहीं सकते। वहीं पेंशनर्स ने अपने डीआर एरियर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की थी।

कितना मिलेगा डीए एरियर का बढ़ा पैसा

केंद्र कर्मचारियों को अगर यह डीए भुगतान का पैसा मिलता है, तो उन्हें इसकी अच्छी खासी रकम मिलेगी।एक अनुमानित रिपोर्ट के मुताबिक लेवल 3 पर कर्मचारियों को डीए एरियर ₹11880 से ₹37554 तक के बीच मिल सकता है। वहीं लेवल 13 और लेवल 14 के कर्मचारियों को यह एरियर 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए के बीच मिलता है। फिलहाल यह मामला बातचीत पर अटका हुआ है, ऐसे में अगर बात सेटलमेंट पर आती है तो यह आंकड़े बदल भी सकते हैं।

Kavita Tiwari