बीते दिनों भारत सरकार (Indian Government) के द्वारा पेंशन धारक और कर्मचारियों (Central Employee) का डीए बढ़ाने (DA Increase) का निर्णय लिया गया था। अब बैंक खाते में यह पैसा आने लगा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 3 से 4 दिनों में 45 लाख कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हर माह की अंतिम तिथि तक केंद्रीय कर्मचारी की तनख्वाह (Central Employee Salary Hike) उनके बैंक अकाउंट में आती है।
केन्द्र सरकार ने डीए/डीआर में की बढ़ोत्तरी
बता दें कि भारत सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए और डीआर में राहत देते हुए 3 प्रतिशत का बढ़ोतरी किया है। 3 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ यह 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया है। वित्त मंत्रालय के द्वारा da-hae को एक जनवरी से लागू करने और 3 माह का एरियर देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में 1 मई अप्रैल माह की तनख्वाह आने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार के इस फैसले से 65 लाख पेंशनभोगियों और 45 लाख केंद्रीय कर्मियों को इसका लाभ मिलने जा रहा है। आपको समझा दे कि 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद जिन कर्मचारी की सैलरी 18 हजार रुपए है, उन्हें कब 6120 रुपए डीए मिलेगा। पहले 5580 रुपए मिलता था। प्रत्येक महीने तनख्वाह में 540 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल की तनख्वाह के साथ कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में 3 महीने का महंगाई भत्ता भी आएगा। ऐसे में मार्च महीने की तनख्वाह से 2160 रुपए अधिक आएंगे।
बता दें कि जिन कर्मचारियों को 56900 रुपए सैलरी मिलती है, उनका महंगाई भत्ता 19346 रुपए है। पहले 31 फीसद के दर से 17,639 रुपए मिलता था। इस हिसाब से प्रत्येक महीने 1707 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। डीए हाइक से पूर्व केंद्र के कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 के मध्य का एरियर मिलने की आशा थी। लेकिन सरकार के द्वारा इस डीए एरियर पर पूर्व में ही मना कर दिया गया है, जिसके बाद कर्मचारियों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।