7th Pay Commission: फेस्टिव सीजन के शुरू होने से पहले ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को दिवाली का बड़ा तोहफा दे दिया है, जिसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी (DA Hike) की बढ़ोतरी करने के फैसले पर मुहर लगा दी है। सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central Employees Salary Hike) में जबरदस्त इजाफा हो जाएगा।
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी
यूनियन केबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों द्वारा महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। इसके मद्देनजर कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनामिक अफेयर्स की बैठक आज बुधवार को हुई और इसी बैठक के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के फैसले पर मुहर लगाई गई। गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इसकी चर्चा बीते काफी लंबे समय से चल रही थी।
34 से बढ़कर 38 फ़ीसदी हुआ डीए
याद दिला दें केंद्र सरकार की ओर से इससे पहले मार्च महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फ़ीसदी का इजाफा किया गया था, जो जनवरी 2022 से लागू हुआ था। वही इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फ़ीसदी से बढ़कर 34 फ़ीसदी पर पहुंच गया था। वहीं अब केंद्र सरकार ने एक बार फिर इसमें 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके साथ अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 38 फ़ीसदी हो गया है।
बीते एक साल में कई बार बढ़ा डीए
बता दे केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में काफी लंबे समय बाद बीते साल जुलाई 2021 में बढ़ोतरी करते हुए उसे 17 फ़ीसदी से 28 फीसदी कर दिया था। हालांकि इसी साल 3 महीने बाद एक बार फिर 3 फ़ीसदी का इजाफा किया गया, जिसके बाद महंगाई भत्ता 31 फ़ीसदी हो गया। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो साल 2021 से 2022 के बीच में महंगाई भत्ता 17 से 38 फ़ीसदी के आंकड़े पर पहुंच गया है।
डीए इजाफे के साथ कितनी बड़ी सैलरी
मालूम हो कि केन्द्र सरकार ने मौजूदा महंगाई (Inflation) के आंकड़े को देखते हुए DA में 4 फीसदी की बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसका फायदा केन्द्र के 50 लाख कर्मचारियों (Employees) के साथ-साथ 65 लाख पेंशनर्स (Pensioners) को भी मिलेने वाला है। बता दे कि केन्द्र की ओर से मिलने वाला डीए सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला डीए उनकी वित्तीय सहायता सैलरी स्ट्रक्चर (Salary Structure) का हिस्सा होता है।
आंकड़ों के आधार पर सैलरी में हुए इजाफे की बात करें तो बता दें कि सरकार ने कर्मचारियों के डीए को 34% से बढ़ाकर 38% कर दिया है। ऐसे में बेसिक सैलरी 18,000 रुपये वाले कर्मचारी को 34 फीसदी के हिसाब से जो महंगाई भत्ता 6,120 रुपये मिलता था, वह अब 4% के हुए नए इजाफे के साथ 6,840 रुपये मिलेगा।
कितने महीने का मिलेगा एरियर
बीते साल सरकार की तरफ से की डीए में की गई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी। याद दिला दे कि पहले सरकार ने मार्च 2022 में जनवरी से डीए (Mehngai Bhatta) बढ़ाने का ऐलान किया था। उस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 31% से बढ़ाकर 34% किया गया था, जिसे अब 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं बात इसके लागू होने कि करे तो बता दे कि बढ़ा हुआ डीए कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में दो महीने का एरियर (DA Arrear) मिलेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024