7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों की बढ़ी सैलरी! जान‍े DA बढ़ने के बाद अब खाते में आयेगी क‍ितनी रकम

केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाये (DA Hike) जाने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक अगस्त महीने में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से जून महीने में AICPI इंडेक्स जारी किया गया था, जो कि मई के 129 के मुकाबले जून में 129.2 हो गया था। इसके पिछले कुछ महीनों में भी लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में यह साफ है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कम से कम 4% की बढ़ोतरी (Dearness Allowance Hike) हो सकती है।

फिर बढेगा मंहगाई भत्ता

बता दे इससे पहले भी मई महीने में हुई बढ़ोतरी ने केंद्रीय कर्मचारियों को जबरदस्त खुशी दी थी। फरवरी के बाद तेजी से बढ़ते AICPI इंडेक्स के आंकड़े के आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि जून AICPI इंडेक्स आए बदलाव के मुकाबले फिर ऊपर ही आएगा। वही अब उम्मीद है कि डीए में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 4% की होगी।

गौरतलब है कि जनवरी 2022 में AICPI इडेक्स का आंकड़ा 125.1 था, जो कि फरवरी में घटकर 125 पर आ गया था। वहीं फरवरी का आंकड़ा आने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा था। इसके आंकड़े से उनके डीए में बढ़ोतरी होने की उम्मीद खत्म हो गई,  लेकिन इसके बावजूद मई में आंकड़ों में तेजी से इजाफा हुआ और मई महीने में यह बढ़कर 129 पॉइंट पर चला गया। इसके बाद जून महीने में यह आंकड़ा बढ़कर 129.2 हो गया।

अधिकतम बेसिक सैलरी पर नए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
  • नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
  • अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
  • सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर नए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
  • नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
  • अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
  • सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये
Kavita Tiwari